आज हम आपके लिए लाये है सपनो का अर्थ, हमे सपने बहुत सारे तरीके के आते है , कुछ सपने हमें सपनो मैं डरा देते है, और कुछ सपने हमें बेहद खुशी देते है और कु
सपने मैं शेर देखने का क्या मतलब होता है: Sapne Mein Sher Ko Dekhna ka kya Matalb Hota Hai
Sapno main sher dekhna kaisa hota hai |
सपने मैं शेर देखने का क्या मतलब होता है:- नमस्ते दोस्तों, योग करलो मैं आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए लाये है सपनो का अर्थ, हमे सपने बहुत सारे तरीके के आते है , कुछ सपने हमें सपनो मैं डरा देते है, और कुछ सपने हमें बेहद खुशी देते है और कुछ सपने हमें समझ ही नहीं आते परन्तु हर एक सपने का अपना एक अलग अर्थ होता है और हमेशा से ऐसा माना जाता है की सुभह के समय देखा हुआ सपना अक्सर सच होता है आज हम सपने में शेर देखने ( Sapne Me Sher Dekhna) के बारे में बताएंगे
सपनो का अर्थ जानना बहुत जरुरी है ताकि आपके अंदर का डर निकल जाये और आप अपने सपने का सही मतलब जान सके
यहाँ जरूरी नहीं है कि सभी सपने के आपकी लाइफ में कोई न कोई बदलाब लाएंगे , ज्यादातर हम सपने हमारे मन की अशांति और ज्यादा बिचार करने की बजह से आते है
शेर से सम्बंधित सपने/ Sher se Sambandhit kuch sapne
- सपने में शेर को शिकार करते हुए देखना
- सपने में शेर देखना
- सपने में बब्बर शेर को देखना
- सपने में शेर को पिंजरे में कैद देखना
- सपने में शेर को टहलते हुए देखना
- सपने में शेर को सामान्य स्थिति में देखना
- सपने में शेर,शेरनी का जोड़ा देखना
- सपने में शेर से डरना
- सपने में शेर को सोते हुए देखना
सपने मैं सेर देखने किस चीज का प्रतिक है ?: Sapne main ser dekhne kis chij ka pratik hai ?
सपनो के अर्थ को जानने से पहले हमे शेर किस चीज का प्रतिक है ये जान लेना बहुत जरुरी है. हमें बचपन से यही बताया जा रहा है कि जंगल का राजा शेर होता है और वह एक निडर और ताकतवर जानवर है, जो की जंगल पर राज करता है. इसलिए शेर से कोई छेड़छाड़ नहीं करते और उससे दूर ही रहते है, शेर एक शक्तिशाली और शासक का प्रतिक है , जो की सबी पर शाहक कर सकता है और बहुत तक्तभर है.
किन्तु यह जरुरी नहीं है की अपने सपने मैं शेर देखा है तो आप भी शक्तिशाली और बलशाली है और एक शासक है, सपने में शेर देखने का अर्थ उसकी स्तिथि और सपना देखे जाने के समय पर निर्भर करता है
सपने में शेर देखना क्या मतलब होता है ?
अगर अपने सपने मैं शेर को जंगल में देखा ( sapne main sher jangal main dikhai dena) है तो इसका मतलब है की आपकी शारीरिक स्वास्थ्य की समस्या दूर हो जाएगी यदि आपको कोई रोग है तो जल्द ही आप उससे निजात पा लेंगे और एक दम निरोगी हो जायेगे और अपने अन्दर एक ऊर्जा का संचार देखोगे
सपने मैं शेर को देखने के लाभ और नुक्सान
चलिये दोस्तों जानते हैं सपने मैं शेर को देखने का मतलब और उसके फायदे और नुक्सान
सपने में शेर,शेरनी का जोड़ा देखना - Sapne me Sher Sherni Ka joda dekhna
दोस्तों अगर आप सपने में शेर, शेरनी का जोड़ा देखते है तो इसका सीधा-सीधा मतलब है किआपके जिंदगी में प्यार की खुशाली आने वाली है . अगर आप शादीशुदा नहीं है तो आपकी जिंदगी मैं आपका लाइफ पार्टनर आने वाला है और अगर आप पहले से ही शादीशुदा है तो आपके और आपके लाइफ पार्टनर के बीच संभंदो का सुधार होने वाला है और प्यार की उत्पत्ति होने वाली है अथवा दोनों के बीच अनबन चल रही है तो वो खत्म होने वाली है और प्यार के सयोग बनेगे
सपने में सोते हुए शेर को देखने का मतलब : Sapne main Sher ko sote Huye Dekhna
ज्यादातर लोग सपने मैं शेर देख के डर जाते है और सपने मैं सोते हुए शेर देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है और एक आलास और सुस्ती का प्रतिक मन जाता है परन्तु यह एक हम सब भ्रम है, सपने मैं सोते शेर को देखना एक अशुभ नहीं बल्कि सुभ का प्रतिक मन जाता है और आपके काम पूर्ण होने वाले है और रुके हुए काम पूर्ण होने के संकेत है
सपने में शेर का बच्चा देखना :Sapne main sher ka bachcha dekhna
अगर आप लोग सपने मैं शेर के बच्चे को देखते है इसका अर्थ भी शुभ कार्यों की ओर संकेत करता है, यदि कोई शादीसुदा इस तरह का सपना देखती है तो वो जल्द ही गर्वधारण करने वाली है और अगर कोई गर्वबती महिला इस सपने को देखती है तो वो एक पुत्र को जन्म देने वाली है और उसका पुत्र हस्तपुस्त होगा और किस्मत का धनि होगा और कोई सधारण व्यक्ति इस स्वपन को देखते हैतो इसका अर्थ है की उसका भविस्य मैं सुधर अपने वाला है और जीवन कल निखरने वाला है
सपने में शेर को शिकार करते हुए देखना - Sapne main Sher Ko Shikar Krte huye dekhna
अगर आप सपने में देखते हैं। कि शेर शिकार कर रहा है। ऐसा सपना बहुत ही शुभ और उत्तम माना गया है। इसके फलस्वरूप जातक का मुकदमे कोर्ट कचहरी में फैसला आपके तरफ होने को दर्शाता है। शत्रु पर आपका डर हावी होगा। कोई भी शत्रु आपसे उलझने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाएगा।
सपने में शेर की सवारी करना : Sapne mIan sher Ki Sawari Krna
यदि आप सपने में शेर की सवारी करते हुए देखते है तो इसका साफ़ एक ही मतलब बनता है की आपकी पद उन्नति होने वाली है और आपको किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी
सपने में शेर को पिंजरे में कैद देखना - Sapne mIan sher Ko Pinjre Main Dekhna
यदि आप सपने में शेर को पिंजरे में देखते है तो यह एक अशुभ संकेत है आपकी समस्या भड़ सकती है और आप अपनी प्रतिभा का उपयोग व् नहीं कर पाओगे अपने आप को निराश और थका हुआ महसूस करोगे. आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी को भी दर्शाता है। और आप दूसरों से अपने आप को कमजोर महसूस करते हैं। जिससे आपको कभी पछताना भी पड़ सकता है।
सपने में शेर से डरना :- दोस्तों यदि आप सपने में शेर से डरते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने जीवन की जो घटना या चल रही हैं उन से डर रहे हैं और आने वाले समय में आप शेर के भांति उन कठिनाइयों का सामना करेंगे
Tags
sapne mein sher se darna
sapne mein bagh ko dekhna
sapne mein sher ki awaz sunna
navratri me sapne me sher dekhna
sapne mein cheetah ko dekhna
sapne me bagh se darna ka matlab
अस्वीकरण:- Yoga Karlo किसी भी तरह का अंध विश्वास को कोई बढ़ावा नहीं देती है, और न ही किसी को अंध विश्वास करने को कहता व् प्रोत्साहित करता है, ऊपर दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है
COMMENTS